धान खरीदी केंद्रों में किसानों को कोई परेशानी नहीं, गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बोले सीएम साय
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित टीपी नगर में स्थित सतनाम प्रांगण में गुरु घासीदास जयंती मनाई गई. सीएम विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे. सीएम साय ने जय सतनाम का जयघोष करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कई बातें कही. सबसे बड़ा बयान सीएम साय ने धान खरीदी को लेकर दिया. सीएम साय ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है.
“बीजेपी सरकार ने बनाया सबसे ऊंचा जैतखाम”: सीएम विष्णुदेव साय ने सतनामी समाज के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी को नमन किया. सीएम ने कहा कि गुरु घासीदास छत्तीसगढ़ के बड़े संत थे. जिनकी जन्मस्थली और तपोस्थली गिरौदपुरी का विकास भाजपा सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी की सरकार थी, उस दौरान कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम का निर्माण हुआ.
जैसा गुरु घासीदास बाबा ने संदेश दिया था मनखे मनखे एक समान, ठीक इसी तरह बाबा के आदर्शों पर हमारे केंद्र की मोदी सरकार का भी नारा है. सबका साथ और सबका विकास. मैं समाज को 8 एकड़ जमीन देने के भी घोषणा करता हूं. इसे कैबिनेट में ले जाकर पारित करवाना होगा- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
“धान खरीदी प्रक्रिया में किसानों को परेशानी नहीं”: सीएम साय ने इस दौरान धान खरीदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. राइस मिलर्स की हड़ताल के बाद निर्मित हुए उठाव की धीमी रफ्तार और धान जाम होने के सवाल पर सीएम साय ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि धान खरीदी में पहले भी कोई परेशानी नहीं थी और अब भी कोई परेशानी नहीं हो रही है. राइस मिलर्स की हड़ताल समाप्त हो चुकी है और धान खरीदी की प्रक्रिया में किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. यह एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है, जो की जारी रहेगी.
“सीजीपीएससी की परीक्षा में आई पारदर्शिता”: सीएम साय ने इस अवसर पर सीजीपीएससी परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान पीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता आई है. पुराने घोटाला की जांच तो चल ही रही है. अभी हाल ही में जो पीएससी के परिणाम आए हैं. उसके बाद इस परीक्षा से चयनित कुछ युवा और उनके माता-पिता मुझसे मिलने आए थे. जिनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
पीएससी की परीक्षा में पारदर्शिता से सभी काफी खुश हैं. हमारी सरकार नई शिक्षा नीति पर तीव्रता से काम कर रही है. शिक्षा को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए, शिक्षा को रोजगार मूलक बनाया जा रहा है. आने वाले समय में इसके परिणाम काफी सुखद होंगे. सरकार की कई योजनाएं हैं. जो युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती है. स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार 60% तक सब्सिडी दे रही है. युवाओं को चाहिए कि वह इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
“छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति निशान, यह गौरव की बात”: सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति निशान मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि 24 साल में ही छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति निशान मिला है जो बड़े गौरव की बात है. इस निशान को खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया को सौंपा है.
केंद्रीय गृह मंत्री दो दिनों तक बस्तर के प्रवास पर रहे. यह पहली दफा है जब कोई केंद्रीय गृह मंत्री सुरक्षा कैंप में भी रुका हो. उन्होंने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई, आंगनबाड़ी और स्कूलों का भी निरीक्षण किया.बस्तर ओलंपिक में 18 से 29 वर्ष के 1 लाख 65000 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था. ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर उन्होंने अपने खेल का जौहर दिखाया. बस्तर में नियद नेल्ला नार योजना का असर दिख रहा है- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
सीएम साय ने अपने कोरबा दौरे के दौरान गुरु घासीदास जी को नमन किया. उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश के विकास का दावा किया. उन्होंने धान खरीदी की प्रक्रिया ठीक होने का दावा किया.