April 14, 2025

फिल्म 695 : छत्तीसगढ़ के रामभक्तों ने बनाई राम मंदिर की संघर्ष गाथा पर आधारित फिल्म, सीएम साय ने कहा- हमारे लिए गर्व की बात, सभी से की मूवी देखने की अपील

695-1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री राम जन्मभूमि संघर्ष पर बनी फिल्म 695 की टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ वासियों ने किया है. साथ ही सीएम साय 695 मूवी सभी से देखने की अपील की है.

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, राम जन्मभूमि के अतीत और असंख्य रामभक्तों के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को दर्शाती फिल्म ‘सिक्स नाइन फाइव’ (695) का यह शानदार ट्रेलर अद्भुत है. यह सनातनियों के बलिदान की सच्ची गाथा है. यह फिल्म श्रीराम मंदिर के निर्माण के इतिहास के बारे में सत्यता से अवगत कराती है.

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ के रामभक्तों ने किया है. संघर्ष की इस कहानी को साहस के साथ प्रस्तुत करने के लिए मेरी तरफ से फिल्म की पूरी टीम को हृदयातल से बधाई. आप सभी से आग्रह है कि यह फ़िल्म अवश्य देखें.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version