पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा – राहुल गांधी को न देश की जनता सीरियसली लेती है, न ही यहां के मुख्यमंत्री
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा है कि न देश की जनता राहुल गांधी को सीरियसली लेती है और ना ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री। दरअसल, डॉ रमन युवा दिवस पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के साथ राहुल गांधी ने धोखा किया है। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के यूवकों से वादा किया था कि वो शहरों की इकॉनमी को गांवों से जोड़ेंगे, 60 हजार शिक्षकों, 13 हजार लेक्चरर की भर्ती होगी। मगर यहां कुछ भी क्रिन्यावयन होता नहीं दिख रहा।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कृषि आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अब एक कमेटी बनेगी जो सरकार और किसान दोनों पक्षों की बात सुनेगी। सुप्रीम कोर्ट दोनों पक्षों के बीच बात-चीत के जरिए हल निकालने की पहल की है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि जो भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा सरकार उस पर क्रियान्वयन करेगी। इस दखल की वजह से अब व्यापक रूप से चर्चा होगी। सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश बेहद अच्छा है। अब मुझे लगता है कि किसान जो लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे समाधान की ओर आगे बढ़ेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बातों पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 15 साल के सत्ता के बाद 15 सीट में समेट दिया। राहुल गांधी ने जनता से जो कहा उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने पूरा किया। नरेंद्र मोदी के द्वारा जनता के समक्ष की गई बातों को अमित शाह ही सीरियसली नहीं लेते हैं और उसे चुनावी जुमला बताकर मोदी जी के द्वारा जनता से की गई बातों को झूठ साबित कर देते है। कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी भाजपा की रमन सरकार को जनता ने राहुल गांधी की बातों पर भरोसा कर सबक सिखाया है।