December 27, 2024

पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

jaswant-singh-coma

नई दिल्ली।  भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है. 16 मार्च, 2001 से 14 अक्टूबर, 2001 तक रक्षा मंत्री रहे थे। 

पूर्व कैबिनेट मंत्री, मेजर जसवंत सिंह (सेवानिवृत्त) का आज सुबह 6:55 पर निधन हुआ. उन्हें 25 जून को सेना के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के साथ सेप्सिस के लिए इलाज किया जा रहा था. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘जसवंत सिंह जी ने हमारे देश की सेवा पूरी मेहनत से की, पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान, अटल जी की सरकार में उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों में दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी. उनके निधन से दुखी.’

उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया. मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी होने के साथ कई क्षेत्रों में देश की सेवा की. उन्होंने खुद को एक प्रभावी मंत्री और सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया.’

उन्होंने लिखा, ‘श्री जसवंत सिंह जी को उनकी बौद्धिक क्षमताओं और देश की सेवा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने राजस्थान में भाजपा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

पूर्व आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ‘श्री जसवन्त सिंह जी के निधन के समाचार से मन दुखी है. वे देश के एक सच्चे सेवक थे एवं अलग अलग भूमिकाओं में उन्होंने मातृभूमि के उत्कर्ष के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे.ओम शांति.’

error: Content is protected !!