गिधवा-परसदा पक्षी विहार बनेगा विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल : CM भूपेश बघेल
बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘गिधवा-परसदा पक्षी विहार’ को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के इस पक्षी विहार को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र में स्थापित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। पक्षी विज्ञानियों, प्रकृति प्रेमियों और यहां आने वाले सैलानियों के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां विश्व के विभिन्न प्रवासी पक्षियों का आवागमन होता हैं। विशेषकर साल के माह नवम्बर से मार्च (05 माह) में यहां ये पक्षी रहवास करते हैं। मुख्यमंत्री बघेल बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के नगधा गांव में आयोजित ‘गिधवा-परसदा पक्षी विहार महोत्सव’ को सम्बोधित कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवागढ़ ब्लॉक के नगधा गांव पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री गिधवा-परसदा गांव में चल रहे पक्षी महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने 25 वर्षों से गांव में डेरा डाले हुए विदेशी मेहमानों का दीदार भी किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले को 158 करोड़ 43 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात भी दी.
गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव का समापन हो गया है. सीएम भूपेश बघेल इस महोत्सव के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे. सीएम ने पक्षियों की जानकारी के लिए अलग-अलग जगहों का भ्रमण किया. विशेषज्ञों ने सीएम को पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री बघेल ने परसदा गांव में विदेशी मेहमानों का दीदार किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि गिधवा-परसदा में प्रति वर्ष पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा और वन पक्षियों के प्रति जागरूकता के लिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे.
गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग पक्षियों के दीदार करने पहुंचे. लोगों ने 52 एकड़ में फैले जलाशय के विभिन्न कोनों से आए विदेशी मेहमानों का दीदार किया. महोत्सव में जलीय और थलीय पक्षियों का खूबसूरत संसार है, जो पिछले 25 वर्षों से लगातार गांव के इस तालाब में पहुंचते हैं.
सीएम ने 16 विकासकार्यों जिसकी लागत 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार रुपये उसका लोकार्पण और 37 विकासकार्यों का भूमि पूजन किया है. जिसकी लागत 33 करोड़ 61 लाख रुपये है.