Rahul Gandhi Tweet Row: पता दो बिस्किट भेज देंगे, कोर्ट की ‘धमकी’ देने वाले हिमंत बिस्व सरमा को कांग्रेस का जवाब
नईदिल्ली। असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा की राहुल गांधी को ‘कोर्ट में देखने’ की धमकी पर कांग्रेस ने जवाब दिया है. पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सरमा को एक ट्वीट में ‘अपनी खोखली धमकियां’ अपने तक ही रखने की सलाह दी. राहुल गांधी ने कांग्रेस के उन नेताओं के नाम अडानी के साथ जोड़कर ट्वीट किया था, जिन्होंने बगावत कर बीजेपी जॉइन कर ली.
कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर बवाल मची है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के पांच नामों वाले ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह हमारी शालीनता थी की हमने आपसे बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड पर नहीं पूछा कि आपने घोटालों से अपराध की आय कहां छुपाया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘कोई नहीं हम आपसे कोर्ट में मिलेंगे.’
हिमंत सरमा के ट्वीट का दिया जवाब
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट में कहा कि हिमंत ‘लुइज बर्गर’ सरमा अपनी खोखली धमकियां अपने पास रखिए… और अपना पता भेज दीजिए हम आपका पसंदीदा बिस्किट कुरियर कर देते हैं. उन्होंने इस तरह का जवाब हिमंत सरमा के ही एक बयान पर दिया, जिसमें उन्होंने बीजेपी जॉइन करने से पहले राहुल गांधी के साथ आखिरी मुलाकात को याद किया था.
Himanta ‘Louis Berger’ Sarma, keep your empty threats to yourself.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 8, 2023
And send me your address – will courier your favourite biscuits to you https://t.co/yY40X02TqM
हिमंत सरमा 2015 में राहुल गांधी से आखिरी बार मिलने पहुंचे थे, जहां पार्टी के और भी कई नेता मौजूद थे. सरमा ने दावा किया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उसी थाली में बिस्किट खाया, जहां से राहुल गांधी का कुत्ता पिडी भी बिस्किट खा रहा था. राहुल गांधी नेताओं की बात सुने बिना अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे.
गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंत, अनिल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक विस्फोटक ट्वीट किया था. उन्होंने एक ग्राफिक्स साझा की जिसमें पांच अक्षरों वाले ‘Adani’ के नाम के साथ गुलाम, सिंधिया, किरण, हिमंत और अनिल लिखा. मसलन, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंत बिस्व सरमा और अनिल एंटनी कांग्रेस छोड़ चुके हैं. इनमें सिंधिया केंद्र में एविएशन मिनिस्टर हैं और हिमंत सरमा असम के सीएम और बीजेपी के उत्तर पूर्व में ब्रांड नेता बने हुए हैं.