January 10, 2025

BJP कैसी बनी बड़ी पार्टी, PM नरेंद्र मोदी कैसे बने विश्व के सबसे बड़े नेता, ये जानने छत्तीसगढ़ आए 4 देश

CG-BNM

रायपुर। 4 देशों के 20 राजनीतिक दल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रणनीति को समझने भारत पहुंचे हैं. यह दल ये यह जानकारी जुटा रहा है कि वह क्या रणनीति रही, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता बने और भाजपा सबसे बड़ी राजनीति पार्टी. इंटरनेशनल डेलिगेशन में रूस, नेपाल और बांग्लादेश से डेलिगेशन छत्तीसगढ़ पहुंचे. इन्होंने चुनाव के बीच बीजेपी की रणनीति को जानने संगठन के साथ बैठक की. उन्होंने यह भी समझा कि चुनाव के दौरान किस तरह कैंपेनिंग की जाती है. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि रूस, बांग्लादेश, नेपाल और मॉरीशस से प्रतिनिधिमंडल आए हुए हैं.

राजनीतिक सभाओं में भी ये हमारे साथ थे. गर्व की बात है कि बीजेपी की रणनीति और योजनाओं को दूसरे देश भी अपनाना चाहते हैं. ये प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ भी पहुंचे हैं. विदेशों से छत्तीसगढ़ आए प्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की. इसमें रूस से वलेरिया गोरोकोवा और क्रिस्टीना अनानीना, नेपाल से बिष्णु रिमल, मातृका प्रसाद यादव, शिशिर खनल, बांग्लादेश से डॉ. सलीम महमूद, मॉरीशस से ओगेंद्र नाथ सिंह शामिल हैं. भाजयुमो नेता अंजीनेश शुक्ला ने बनाया कि रूस, बांग्ला देश, नेपाल के डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आए. उन्होंने भाजपा संगठन की रणनीतियों के बारे में जाना. उन्होंने यह जानकारी ली कि किस तरह से बीजेपी चुनाव कैंपेनिंग करती है.

ये खास योजना जानने राज्य आए विदेशी मेहमान
मेहमानों ने यह भी जाना की बीजेपी लोगों को जोड़ने कैसे अभियान चला रही है. किस तरह से बीजेपी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है. इन मेहमानों ने इन तरीकों को इसलिए जाना, ताकि वे अपने देश में भी बीजेपी की रणनीति और योजनाओं को लागू कर सकें. बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया और भाजयुमो के पदाधिकारियों के साथ इंटरनेशनल डेलीगेट्स की बैठक हुई. इस बीच प्रतिनिधियों ने बीजेपी की योजनाओं, चुनावी कैंपेनिंग, योजनाओं और उन्हें लोगों तक कैसे पहुंचाते हैं इसकी जानकारी ली.

error: Content is protected !!
Exit mobile version