December 5, 2024

BJP वाले कैसे हरियाणा और महाराष्ट्र जीते… 2 दिन बाद पर्दाफाश करूंगा, केजरीवाल ने विधानसभा में कर दिया बड़ा दावा

delho-a

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में कहा कि वे दो दिन में बीजेपी का भंडाफोड़ करेंगे। उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा की बीजेपी ने कैसे हरियाणा-महाराष्ट्र में जीत दर्ज की दो दिन बाद पर्दाफाश करेंगे। केजरीवाल ने आगे ये भी दावा किया कि अगर दिल्ली में बीजेपी जीतती है, तो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही दिल्ली की बिजली कंपनियों को अडानी को सौंप दिया जाएगा। इससे दिल्लीवालों को बिजली इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा और पूरा वेतन बिजली के बिल में चला जाएगा।

केजरीवाल का बीजेपी पर सीधा अटैक
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर अटैक किए। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तब मुझ पर दिल्ली की बिजली कंपनियों को अडानी को सौंपने का दबाव बनाया गया था। जब मैंने इनकार कर दिया तो मैं सोच रहा था कि शायद इसी वजह से मुझे जेल भेजा गया। केजरीवाल ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर दिल्ली में लोग बीजेपी को वोट देते हैं, अगर वे सत्ता में आते हैं तो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही वो दिल्ली की बिजली कंपनियों को अडानी को सौंप देंगे।

‘दिल्ली में बीजेपी वोट काटने की साजिश रच रही’
केजरीवाल ने कहा कि इससे दिल्ली में लोगों के लिए बिजली का इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाएगा। आप मुखिया ने आगे कहा कि मैं इनका बड़ा भंडाफोड़ करने जा रहा हूं। बीजेपी दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोट काटने की साजिश रच रही है। उनके पास इसके सबूत और गवाह हैं। दो दिन रुकिए, बीजेपी के लोग कैसे बड़े पैमाने पर वोट काटने की साजिश रच रहे, वे पूरे देश के सामने बीजेपी का पर्दाफाश करेंगे।

कैसे जीते हरियाणा-महाराष्ट्र, पोल खोलूंगा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास इस साजिश के सबूत हैं। मैंने दिल्ली के अंदर यह किया है, मुझे सबूत मिले हैं, मुझे गवाह मिले हैं। मैं बीजेपी की पोल खोलूंगा। मैं आपका पर्दाफाश पूरे देश के सामने करूंगा और पूरे देश को बताऊंगा कि आपने महाराष्ट्र चुनाव कैसे जीते, आपने हरियाणा चुनाव कैसे जीते। इस तरह से दो दिन बाद, केजरीवाल ने बीजेपी का भंडाफोड़ करने का दावा किया है।

केजरीवाल बोले- दिल्ली के कोने-कोने में नशा बिक रहा
दिल्ली विधानसभा में अपनी बात रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कोने-कोने में नशा बिक रहा। पिछले पांच साल में नशे का कारोबार बढ़ चुका है। दिल्ली की कठपुतली कॉलोनी में नशे की वजह से 300 बच्चों की मौत हो चुकी है। हमें दिल्ली के भविष्य को बचाने के लिए नशे के खिलाफ साथ मिलकर काम करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह की निगरानी में पूरे देश में नशे का कारोबार फैल रहा है। देशभर में नशा रोकने की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह की है। लेकिन अमित शाह कुछ नहीं कर रहे हैं।

गुजरात से पूरे देश में नशे की सप्लाई- केजरीवाल
केजरीवाल ने नशे के बढ़ते कारोबार का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित गुजरात से पूरे देश में नशे की सप्लाई हो रही। दिल्ली में पिछले दिनों करोड़ों-अरबों रुपए का नशा बरामद किया गया। पंजाब, उत्तर प्रदेश में भी करोड़ों रुपए का नशा बरामद किया गया। चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादातर नशा गुजरात में पकड़ा गया। गुजरात में नशा का रॉ मैटेरियल समुद्र के रास्ते बीजेपी के सबसे खास मित्र अडानी के मुंद्रा पोर्ट से भारत पहुंचता है।

SAD नेता सुखबीर बादल पर हमले की निंदा
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर के स्वर्णमंदिर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि एक बहुत बड़ी घटना को टालने के लिए पंजाब पुलिस प्रशंसा की पात्र है। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान बीजेपी निशाना साधते हुए कहा कि बहुत बड़ी शक्तियां पंजाब और राज्य के लोगों को बदनाम करने की साजिश कर रही हैं। पंजाब पुलिस ने न केवल घटना को टाला बल्कि उसने इस बात का एक उदाहरण भी सामने रखा कि कानून व्यवस्था कैसे बनाकर रखा जाता है।

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
केजरीवाल ने आगे कहा कि सुखबीर सिंह बादल पर हमले का मुद्दा बीजेपी ने उठाया है। हालांकि, पार्टी दिल्ली में हो रही हत्याओं, बलात्कार और गोलीबारी पर चुप है क्योंकि यहां पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। इस घटना को अत्यंत दर्दनाक और भयावह बताते हुए केजरीवाल ने केंद्र पर अपराधियों को खुली छूट देने और राजधानी में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर तो केजरीवाल का केंद्र पर अटैक
केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, ‘नेब सराय के एक ही घर में तीन हत्याएं… ये बेहद दर्दनाक और डरावना है। हर रोज दिल्लीवासियों की सुबह ऐसी डरावनी खबरों के साथ हो रही है। अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है, कानून और व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। घर के घर बर्बाद हो रहे हैं, मासूम जिंदगियां जा रही हैं और जिनकी जिम्मेदारी हैं वो लोग ये सब होते देख रहे हैं। क्या केंद्र सरकार ऐसे ही चुप्पी साध के दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ते हुए देखती रहेगी? क्या उनकी पार्टी अब भी कहेगी कि दिल्ली में अपराध कोई मुद्दा नहीं है?’

दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन इसलिए AAP ने साधा निशाना
दरअसल, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है। ऐसे में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार को घेरती रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया और उस पर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

सीएम आतिशी ने भी केंद्र सरकार को घेरा
सीएम आतिशी ने कहा कि बुधवार सुबह नेब सराय में तिहरा हत्याकांड हुआ। दिल्ली में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलियां चल रही हैं, खुलेआम मादक पदार्थ बिक रहे हैं। यहां केंद्र सरकार की एक ही जिम्मेदारी है – दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना। वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

error: Content is protected !!