नए भारत में रह रहे हैं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता : पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ व्यवहार को लेकर प्रतिक्रिया दी.
नए भारत में रह रहे हैं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता
प्रदेश में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कहा है हम लोग नए भारत में रह रहे हैं, जहां एक ऐसी व्यवस्था है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता. अमर्यादित टिप्पणी स्पीकर के कुर्सी से होती है, स्पीकर का आचरण विपक्ष व सत्ता पक्ष में भेदभाव का रहता है.