December 26, 2024

‘प्यारा लगे मुझे मेरा नाती, इसकी हर शरारत मुझे भाती’, सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में अपने नाती के साथ पोस्ट किया वीडियो…

cm-sai-with-vedansh

रायपुर। बतौर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अपनी जिम्मेदारियों हैं, लेकिन सरकारी दायित्वों के इतर भी उनकी अपनी जिम्मेदारियां हैं. इन जिम्मेदारियों में एक नाना के तौर पर भी शामिल जिम्मेदारों को वे बखूबी निभा रहे हैं. अपने नाती वेदांश के साथ बिताए ऐसे ही क्षणों को उन्होंने सोशल मीडिया में साझा किया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने नाती वेदांश के साथ बिताए क्षणों का वीडियो शेयर करते हुए एक छोटी सी लेकिन दिल की छू लेने वाली कविता साझा की है. मुख्यमंत्री का यह वीडियो पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है.

error: Content is protected !!