April 14, 2025

VIDEO : मैं भवानी शब्द नहीं हटाऊंगा…चुनाव आयोग के नोटिस पर भड़के उद्धव ठाकरे

uddhav
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। चुनाव आयोग के नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह अपने थीम सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द को नहीं हटाएंगे. चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे. उद्धव ने कहा कि चुनाव आयोग पहले पीएम मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे. बता दें कि उद्धव गुट ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी का मशाल गाना (प्रमोशन सॉन्ग) बनाया है, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का जिक्र है.

‘भवानी’ शब्द के उल्लेख पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को नोटिस भेजा है. इस पर उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव का पहला फेज पूरा हो गया और दूसरे फेज के लिए प्रचार भी शुरू हो गया है. देश में अहम मुद्दे पर अब बात नहीं हो रही. राम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है.

ECI ने पहले पीएम और शाह पर करे कार्रवाई
बजरंग बली का नाम लिया जा रहा है. हिंदुत्व का प्रचार किया जा रहा है. उनके लिए कोई नियम नहीं है क्या? हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘बजरंग बली की जय बोलकर’ वोट दीजिए और अमित शाह ने राम के नाम पर वोट मांगे. उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘जय भवानी’ और ‘हर हर महादेव’ की बात कही गई है. चुनाव आयोग ने ‘जय भवानी’ शब्द हटाने को कहा है.

उद्धव ने चुनाव आयोग को दी चुनौती
उद्धव ने कहा कि हम ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे और चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे लेकिन उसके पहले मोदी और अमित शाह पर कार्रवाई करे. हमारे नेताओं की बैग खोलो पर बीजेपी नेताओं की भी खोलो. अगर चुनाव हम पर कार्रवाई करना चाहता है तो मोदी और शाह पर भी कार्रवाई करे. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हुई क्या?

महाराष्ट्र के घर-घर में गूंजेगा यह गीत
बता दें कि शिवसेना ने अपने चुनाव चिह्न मशाल को लेकर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. यह गाना 17 अप्रैल 2024 को उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में लॉन्च हुआ. गाने को लॉन्च करते हुए पार्टी के नेताओं का कहना था कि शिवसेना की मशाल अब तानाशाही को भस्म करने के लिए धधक उठी है. यह गीत अब महाराष्ट्र के घर-घर और कोने-कोने में गूंजेगा. यह शिवसैनिकों में चेतना और ऊर्जा जगाने का काम करेगा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version