April 25, 2024

गांगुली नहीं तो चक्रवर्ती ही सहीं : भाजपा में शामिल होंगे मिथुन, सात मार्च को औपचारिक एलान !

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. भाजपा में कई दिग्गज तृणमूल नेता पहले ही शामिल हो चुके हैं. ताजा घटनाक्रम में भाजपा सूत्रों ने कहा है कि कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होने वाली भाजपा की रैली में मिथुन चक्रवर्ती भी उपस्थित रहेंगे इसी दिन मिथुन भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि बीजेपी पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को पार्टी में लाना चाह रही हैं। अभी तक बात नहीं बन पाने से पार्टी के आलाकमान भी चिंतित हैं। 

बता दें कि विगत 23 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस वार्ता में चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. इसके मुताबिक इतिहास में संभवत: पहली बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शानदार प्रदर्शन किया था और दो तिहाई बहुमत के साथ ममता बनर्जी दोबारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी थीं.

दिलचस्प है कि भाजपा और तृणमूल विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह कमर कस चुके हैं. बदलते समय के साथ राजनीतिक प्रचार शैली और विशेषताओं में परिवर्तन हुए हैं. पारंपरिक रैलियों और बैठकों के अलावा, ऑनलाइन माध्यम से (साइबर-वॉर) इन दिनों चुनाव अभियान किए जा रहे हैं.


भाजपा और तृणमूल एक दूसरे के अभियानों के जवाब में अभियान चला रही हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए कि तृणमूल कांग्रेस ने ‘दीदीर दूत’ नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है, जिसका उपयोग अभियान रैलियों में भी किया जा रहा है
.

error: Content is protected !!