वायनाड तो गए क्या मणिपुर भी जाएंगे पीएम मोदी?, राहुल गांधी ने दबाव बना तो दिया
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने की पूरी कोशिश की है। वो पहले वायनाड चले गए तो पीएम मोदी को भी वहां जाना पड़ा। अब राहुल गांधी ने दिल्ली में रह रहे मणिपुर के लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि उन्हें वहां का दौरा करना चाहिए। ये कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने प्रधानमंत्री पर मणिपुर जाने का दबाव बनाया हो। सवाल ये उठ रहे कि क्या राहुल के दबाव में पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांग्रेस की ओर से लगातार मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया जाता रहा है। यही नहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर का दौरा भी किया था।
राहुल गांधी ने जुलाई में मणिपुर दौरे के दौरान हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की थी। उस समय भी उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर का दौरा करने की अपील की थी। अब उन्होंने दिल्ली में मणिपुर के लोगों से मुलाकात कर पीएम मोदी पर फिर दबाव बनाने की कोशिश की है। क्या राहुल गांधी की इस अपील और दबाव वाली रणनीति को पीएम मोदी स्वीकार करेंगे और मणिपुर का दौरा करेंगे?
दिल्ली में मणिपुर के लोगों से मिले राहुल
राहुल गांधी ने 15 अगस्त को एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में रहने वाले मणिपुरी लोगों के एक समूह से मिला, जिन्होंने अपने क्षेत्र में संघर्ष, प्रियजनों से अलग होने के दर्द और हिंसा के कारण उनके समुदायों पर पड़ने वाले शारीरिक और मानसिक बोझ के बारे में बात की। राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में मणिपुर के लोगों का दर्द बयां किया। साथ ही प्रधानमंत्री से वहां की फिर अपील कर दी।
बीते एक साल से मणिपुर में हालात गंभीर
मणिपुर में बीते एक साल से हालात गंभीर बने हुए हैं। हिंसा के कई मामले सामने आए, इसमें सैकड़ो लोगों की जान भी चली गई। इतना सब होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर का एक भी दौरा नहीं किया। जिसको लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। इसी बात को आधार बनाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर सवाल उठाते रहे हैं। यही नहीं कई मौकों पर उन्होंने प्रधानमंत्री से मणिपुर दौरे का आग्रह भी किया। हालांकि, अभी तक पीएम मोदी ने मणिपुर का दौरा नहीं किया है।
राहुल बना रहे पीएम मोदी पर मणिपुर जाने का दबाव
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जब जुलाई में मणिपुर पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि मैं आपका भाई बनकर आया हूं, पीएम मोदी कब समय निकालेंगे। कांग्रेस मणिपुर में शांति बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मणिपुर की त्रासदी भयंकर है। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि प्रधानमंत्री को मणिपुर का दौरा करना चाहिए और लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए, इससे उन्हें राहत मिलेगी। विपक्ष में होने के नाते मैं सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा कि वो मणिपुर पर फोकस बढ़ाएं।
क्या पीएम मोदी वायनाड की तरह मणिपुर भी जाएंगे?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जुलाई में मणिपुर दौरे के दौरान हिंसा पीड़ितों से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पीएम मोदी से मणिपुर का दौरा करने का अनुरोध भी कर दिया। जिसके बाद सवाल ये खड़ा हो रहा कि क्या राहुल गांधी के इस दबाव की रणनीति का पीएम मोदी जवाब देंगे? क्या प्रधानमंत्री मणिपुर का दौरा करेंगे? बता दें कि पिछले साल मई से अब तक पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा के कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए। ये लोग वहां बने राहत शिविरों में रह रहे। मणिपुर में जातीय हिंसा के चलते 200 से ज्यादा लोगों ने जान भी गवाई है।