April 14, 2025

बिहार कांग्रेस मुख्यालय में आयकर विभाग की छापेमारी, पार्टी बोली- परिसर से जब्त नहीं हुआ है पैसा

comgresss_2093
FacebookTwitterWhatsappInstagram

पटना। बिहार में इस समय चारों तरफ विधानसभा चुनाव की गूंज है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. इस बीच पटना में कांग्रेस के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है. कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. कार्यालय के परिसर से बाहर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, उसके पास से 8.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. आयकर विभाग के अधिकारी सदाक़त आश्रम में नेताओं से पूछताछ कर रहे हैं.

इस दौरान कांग्रेस दफ्तर पर नोटिस भी चिपकाया गया है. बताया जा रहा है कि ये रेड पिछले एक घंटे से चल रही है जिसमें रुपयों के लेन-देन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ भी की जा रही है है. सूत्रों की माने तो आयकर विभाग के राडार पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ बिहार मूल के स्थानीय नेता हैं. पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में उनसे पूछताछ होने वाली है. सूत्रों की मानें तो अनुसार बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है.

इस मामले में बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ये साज़िश है, हार से ये लोग बौखला रहे हैं. यहां कई लोगों की गाड़ी होती है, हमें नहीं पता किसकी गाड़ी में क्या मिला. हम पाई पाई का हिसाब देंगे. ये लोग जानबूझ कर ये सब कर रहे हैं. हमें कोई डर नहीं है.

गोहिल ने कहा, ”कंपाउंड के बाहर एक वाहन से पैसे बरामद होने के बाद उन्होंने नोटिस दिया. कंपाउंड के भीतर कोई पैसा बरामद नहीं हुआ. हम सहयोग करेंगे. रक्सौल से भाजपा प्रत्याशी के पास से 22 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी बरामद की गई. आईटी वहां क्यों नहीं जा रहा है?”  

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version