December 22, 2024

2024 चुनाव में क्या मुश्किल में है बीजेपी? इन राज्यों में NDA को भारी नुकसान का अनुमान, सर्वे के नतीजें देख चौंक जाएंगे

RAHUL MODI

नईदिल्ली। Lok Sabha Elections 2024 Seat Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. एनडीए पर विपक्षी इंडिया गठबंधन बढ़त बना पाएगी या नहीं? ये तो जनता 2024 में तय ही करेगी हालांकि इससे पहले एक ताजा सर्वे में NDA-INDIA अलायंस की सीटों को लेकर आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़ों की माने तो बीजेपी की कई राज्यों में 2019 के मुकाबले सीटें कम हुई. वहीं कई राज्यों में एनडीए को एक भी सीट नहीं मिली है. जानें किन राज्यों में NDA की हार का अनुमान है?

सी-वोटर ने 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच लोकसभा सीटों को लेकर ये सर्वे किया था. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को तीसरी बार भी बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसमें एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया अलायंस को उससे दो फीसदी कम 41 प्रतिशत वोट शेयर मिला है. जानें एनडीए को किस राज्य में नुकसान होता दिखाया गया है.

इन दो राज्यों में एनडीए को 46 सीटों का नुकसान?
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को पिछली लोकसभा चुनाव के हिसाब से केवल दो राज्यों में ही कुल 46 सीटों का नुकसान होने का अनुमान है. एनडीए को बिहार में की कुल 40 सीटों में 14 सीटें और इंडिया गठबंधन को 26 सीटों पर जीत मिलने की बात सामने आई है. वहीं महाराष्ट्र की 48 सीटों में इस बार एनडीए को 20 सीटें और इंडिया गठबंधन को 28 सीटें मिलने का अनुमान है. दोनों राज्यों को मिला दें तो एनडीए को यहा कुल 88 सीटों में 34 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि 2019 में एनडीए को बिहार में 39 सीटें और महाराष्ट्र में 41 सीटें मिली थी. इस लिहाज से एनडीए को इन दो राज्यों में 46 सीटों का नुकसान हो सकता है.

यहां एनडीए की स्थिति खराब?
सर्वे के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एनडीए को 18 और इंडिया गठबंधन को 24 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. पंजाब में एनडीए को केवल 1 सीट जबकि इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिलते दिखाया गया है. दक्षिणी राज्यों की सीटों में एनडीए को तमिलनाडु से इस बार भी को कोई सीट मिलते नहीं दिखाया गया है. सर्वे में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन को मिलने का अनुमान है. वहीं केरल में भी एनडीए का खाता नहीं खुलने का अनुमान है. केरल में 20 की 20 सीटें विपक्ष की इंडिया अलायंस को मिलने का अनुमान है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!