November 9, 2024

CG में होगा बड़ा खेला! : कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं तीन पूर्व विधायक; BJP में शामिल होंगे दर्जन भर दिग्गज

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच पार्टी बदलने का क्रम जारी है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा हाल ही में राज्य से होकर गुजरी. इसके बाद माना जा रहा है गुरुवार को कांग्रेस के करीब 4 नेता पंजे का दामन छोड़कर कमल यानी भाजपा के साथ आ सकते हैं. संभावनाएं हैं कि कांग्रेस नेता पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और पूर्व विधायक विधान मिश्रा समेत करीब दर्जन भर दिग्गज नेता CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में BJP की सदस्यता लेंगे.

कांग्रेस में होगा खेला
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खेला हो सकता है. संभावनाएं हैं कि पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा BJP में शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा पूर्व विधायक राम सुंदरदास महंत और शिव नारायण द्विवेदी के भी BJP में शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 7 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में BJP ऑफिस में नेता सदस्यता ले सकते हैं.

error: Content is protected !!