दूसरे चरण के मतदान से पहले पैसा बांटते JDU MLA बोगो सिंह गिरफ्तार
पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई हैं। इससे पहले सोमवार की देर रात पुलिस ने जदयू प्रत्याशी सह मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को आचार संहिता का उल्लंघन करते गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ बाइक से घूम रहे थे और लोगों के बीच पैसे बांट रहे थे. चर्चा है कि उनके पास से करीब डेढ़ लाख रुपये भी मिले हैं.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया जारी थी. विधायक की गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि उनके दर्जनों समर्थक थाने के पास डेरा जमाए हुए थे.