November 23, 2024

घूसखोरी की शिकायत करने पर JDU सांसद ने VIP के मीडिया प्रभारी को जड़ा थप्पड़, जानें- क्या है पूरा मामला

कटिहार।  बिहार के कटिहार से कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी द्वारा वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी  को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ने का मामला प्रकाश में आया है।  दरअसल, कटिहार सांसद कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इसी दौरान वीआईपी पार्टी के मीडिया प्रभारी मोनू निषाद ने अपने साथ अस्पताल में घटी घटना को सांसद को बताया, जिसके बाद सांसद ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। 

वीआईपी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी मोनू निषाद की मानें तो शिकायत करने पर सांसद ने कहा कि इस बात को तुम सार्वजनिक और सामूहिक रूप से क्यों बता रहे हो यह अप्रत्यक्ष रूप से बताना था. इसी बात को लेकर उन्होंने थप्पड़ मारी है. हालांकि अभी तक  वीआईपी पार्टी के किसी भी नेता ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जबकि सांसद ने इस आरोप को नकारते हुए कहा यह झूठा आरोप है. मैंने तो केवल उसे शिकायत करने पर लिखित आवेदन देने की सलाह दी थी.

दरसअल, अस्पताल निरीक्षण के दौरान मोनू निषाद ने अस्पताल की कुव्यवस्था को बताते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी का प्रसव कराने लिए अस्पताल आया तो प्रसव के नाम पर नर्सों द्वारा अवैध राशि मांगी जाने लगी. पत्नी के कष्ट को देखकर उन्होंने अपनी मां को 2 हजार रुपये दिए, जो उन्होंने वार्ड में तैनात नर्सों को दे दिया. इसके बाद 800 रुपये की दवाई भी उन्हें बाहर से खरीद कर लानी पड़ी. ऐसे में अस्पताल में मरीज को कौन सी सुविधा मिलती है, यही सवाल उन्होंने जेडीयू सांसद से किया था, जिससे आग बबूला होकर उन्होंने वीआईपी पार्टी के प्रवक्ता को थप्पड़ जड़ दी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version