December 23, 2024

जोगी कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव : CG में खुलेगी दारू की जगह दूध की दुकान, 4000 रुपए में धान खरीदी, शपथ पत्र जारी कर अमित जोगी ने किया वादा

BeFunky-collage-1

रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने 10 कदम, गरीबी खत्म के चुनावी नारे के साथ प्रदेश की जनता को रजिस्टर्ड शपथ दे रही है. इसमें धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल चार हजार रुपए के साथ 10 बड़े वादे हैं.

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मीडिया से चर्चा में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस से भी जोगी कांग्रेस का विलय नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन पर चर्चा जारी है. इस कड़ी में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है.

पार्टी का शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए 30 दिनों में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 91 लाख परिवारों तक पहुंचने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव में जोगी फैक्टर काम करता है. इस चुनाव में भी जोगी फैक्टर काम करेगा. गरीबी के विरुद्ध, जोगी का महायुद्घ का घोष करते हुए उन्होंने कहा कि हम भाजपा और कांग्रेस की विदाई के लिए लड़ रहे हैं. चुनावी शपथ के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं. हमने रजिस्टर्ड शपथ जनता को दिया है.

जोगी कांग्रेस के 10 शपथ

  1. धान का समर्थन मूल्य 4 हजार
  2. हर वर्ग के गरीब परिवार को 5 लाख रुपए अनुदान, बेटी जन्म होने पर 1 लाख रुपए
  3. दिव्यांग, निराश्रित, बेरोजगार और वृद्धजन को 3 हजार 4500 रुपए प्रतिमाह
  4. जोगी आवास योजना के तहत 5 लाख रुपए तक अनुदान
  5. कर्मचारियों का नियमितीकरण और स्थानीय को 95% आरक्षण
  6. 10 लाख से कम वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को सभी टैक्स में छूट
  7. जोगी स्वास्थ्य कल्याण योजना, कैशलेस इलाज, सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज
  8. शिक्षा के 100% अनुदान
  9. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी, प्रदेश में दुग्ध क्रांति
  10. गिरौदपुरी, सोनाखान, शिवरीनारायण जैसे धामों में विश्वस्तरीय कॉरिडोर
error: Content is protected !!
Exit mobile version