December 25, 2024

CG के CM पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा से पत्रकारों ने पूछा सवाल, जवाब मिला – थोड़ा इंतजार करिए…

arjun-munda-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के बहुमत हासिल करने के बाद आज नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होने जा रही है. बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय होने के सवाल पर केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा ने थोड़ा इंतजार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता इंतजार कर रही है, आप भी (मीडिया) थोड़ा इंतजार करिए.

केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीरंदाजी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन होंगे.

तीरंदाजी की चर्चा करते हुए मुंडा ने कहा कि मुझे खुशी है कि यहां इतने सारे खिलाड़ियों से, तीरंदाजों से मिल रहा हूं. कुछ लोगों ने नेशनल पार्टिसिपेट किया है. नेशनल टूर्नामेंट में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. देश के प्रधानमंत्री लगातार खेल और खेल में जुड़े हुए हैं. इसे बहुत ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते हैं, और उनके निर्देशन में खेल लगातार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कोच की भर्ती नहीं हुई है, यहां पर बहुत समस्याएं हैं. यह संगठन के माध्यम से होता है, क्योंकि पब्लिक पार्टिसिपेशन से कोई चीज प्रारंभ होता है. तो उसे और ज्यादा लोग जोड़ते हैं सरकार के तरफ से जो प्रयास हो रहा है. हर जगह इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है. हर जगह सभी खेलों में काम करने की कोशिश हो रही है, इसलिए सबसे अधिक मैडल मिल रहा है.

इस दौरान छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा की मौजूदगी पर खुशी जताई. वहीं आयुष मुरारका ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से मुलाकात पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने 4 से 12 जनवरी को होने वाले तीरंदाजी खेल के लिए सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की है.

error: Content is protected !!