January 8, 2025

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले भगवा वस्त्र में नजर आए कमलनाथ

kamalnath-mp

भोपाल।  अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन से ठीक एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नई तस्वीर लगाई है।  इस तस्वीर में वह भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं।  इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है।  वहीं आज कमलनाथ के घर पर राम का दरबार भी सजा है। 

कमलनाथ के सरकारी आवास में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इसमें परिवार और पार्टी के कुछ नेता मौजूद हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं.

हालांकि, कमलनाथ ने पार्टी लीक से थोड़ा हटकर कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी. राम मंदिर निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, यह सिर्फ भारत में ही संभव है.

error: Content is protected !!