March 17, 2025

कमलनाथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने रहेंगे : सुप्रीम कोर्ट

kamal-nath

नई दिल्ली।  चुनाव आयोग के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है. दरअसल कोर्ट ने कमलनाथ को स्टार प्रचार के पद से हटाने के आदेश पर रोक लगाई है.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों कमलनाथ को चेतावनी के बावजूद बार-बार चुनावी सभाओं में अपने बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर एक्शन लिया था. आयोग ने पूर्व सीएम को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने का आदेश दिया था.

वरिष्ठ राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के एक साथ इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में चले जाने से कमलनाथ सरकार का 20 मार्च को पतन हो गया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भाजपा 23 मार्च को सत्ता में लौट आई थी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!