विवादों में घिरे कवर्धा बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा: किसान को धमकाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- ये BJP का चरित्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल काफी गर्मा चुका है. राज्य में हर तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीखी बयानबाजी चल रही है. इसी बीच कवर्धा से बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा का किसान को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर कांग्रेस ने इसे बीजेपी की गुंडागर्दी बता डाला कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि विजय शर्मा की छवि गुंडा प्रवृत्ति की है.
धनंजय ठाकुर ने कहा कि किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों को धमकाना यही भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है. किसान जब मांग करता है तो भाजपा के नेता उन्हें आतंकवादी, पाकिस्तान देशद्रोही तक बोलते हैं, विजय शर्मा का चरित्र गुंडों जैसा है. जनता उनको पसंद नहीं करती हैं. वीडियो में वह अपने चरित्र का प्रदर्शन कर रहे हैं. धनंजय ठाकुर ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ियावाद की जानकारी नहीं है. ये गुंडा प्रवृत्ति के लोग हैं, गाली देना धमकाना, अपशब्द कहना यही उन्हें सिखाया जाता है.आरएसएस की शाखा में उन्हें यही ट्रेनिंग दी जाती है. भाजपा नेता नासमझ है छत्तीसगढ़ को समझ नहीं पाए.
सत्ता जाने के डर से इस प्रकार का बयान दे रही है कांग्रेस – बीजेपी
विजय शर्मा के वायरल वीडियो पर कांग्रेस के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि विजय शर्मा सुलझे हुए व्यक्ति हैं. सत्ता जाने के डर से कांग्रेस इस प्रकार का बयान दे रही है. विजय शर्मा अपने प्रत्याशियों से संवाद कर रहे हैं, ग्रामीणों से संवाद होता है तो ऊंची आवाज में बात की जाती है, इसको गुंडागर्दी कहना उचित नहीं है. गली-गली में गुंडागर्दी का जो खेल सिंडिकेट चल रहा है उसे रैकेट की तरफ कांग्रेस को ध्यान देना चाहिए.
विजय शर्मा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रत्याशियों को लेकर जो यह वीडियो घूम रहे हैं अपने क्षेत्र के गुंडागर्दियों की तरफ ध्यान दे. विजय शर्मा माइक रख के बात कर रहे हैं यह गुंडागर्दी नहीं है.विजय शर्मा सुलझे हुए इंसान है पार्टी के महासचिव है, उनके ऊपर गुंडागर्दी का आरोप लगाना गलत है. कांग्रेस अपनी मानसिक स्थिति को चुकी है.