गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता केसली मतदान केंद्र, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के बीच भाईचारे की तस्वीर

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अनोखी तस्वीर देखने को मिली है.यहां एक ऐसा मतदान केंद्र है,जहां के मतदान कर्मी सभी धर्मों के हैं.अलग-अलग मजहब के होने के बाद भी सभी मतदानकर्मी एक साथ मिलकर लोगों को सुविधाजनक तरीके से मतदान करवा रहे हैं. जो कहीं ना कहीं आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है.
कबीरधाम जिले के कवर्धा ब्लॉक के अंतर्गत केसली में जिला निर्वाचन आयोग ने चुनाव संपन्न कराने के लिए चार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. संयोग से चारों मतदान कर्मी अलग-अलग धर्म से हैं.इनमें से एक हिंदू, दूसरा मुस्लिम,तीसरा सिख और चौथा ईसाई समुदाय से है. जिनमें पीठासीन अधिकारी चरणजीत सिंह पाहुजा (सिख), अब्दुल सईद खान (मुस्लिम), संजय कुमार यादव (हिन्दू), एल्विना विल्सन (ईसाई) है. सभी मजहब के मतदानकर्मी एक साथ ड्यूटी लगी है. इसे लेकर ग्रामीण मतदाता और प्रत्याशी भी खुश हैं. इससे गांव में भाईचारा गंगा-जमुना तहजीब का माहौल बन गया है.
कवर्धा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण के लिए आज कवर्धा और लोहारा में मतदान कराया जा रहा है. पहले चरण में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं और मतदान करने पहुंच रहे हैं.