LIVE BJP Foundation Day : भ्रष्टाचार, परिवारवाद से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह कठोर होना पड़ता है : पीएम
नईदिल्ली। आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वह नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन का देशभर के 10 लाख से ज्यादा स्थानों पर लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है. पीएम मोदी ने हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए. इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवार वाद से लड़ना हो तो बीजेपी कठोर हो जाती है.
पीएम मोदी ने कहा कि राम काज कीन्हें बिना मोही कहां विश्राम…इसी पीएम मोदी ने कहा इसी संकल्प से आगे बढ़ना है. बीजेपी मां भारती की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने में बिल्कुल नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह कठोर होना पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है.
अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ चुनावी मंत्र भी दे सकते हैं.
BJP National President Shri @JPNadda addresses Party karyakartas on BJP's 44th Foundation Day. #BJPSthapnaDiwas https://t.co/0YQMNcBvSf
— BJP (@BJP4India) April 6, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के लिए बीजेपी नेताओं ने खास तैयारियां की है. पीएम के संबोधन का देशभर में 10 लाख से ज्यादा स्थानों पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. जनसंघ के नेताओं ने जनता पार्टी छोड़कर बीजेपी के रूप में नई पार्टी की शुरुआत की थी.
बीजेपी स्थापना दिवस, यानी आज से पार्टी ने 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर की जयंति तक सात दिनों के लिए ‘सोशल जस्टिस वीक’ शुरु की है.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda के भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम।
— BJP (@BJP4India) April 5, 2023
लाइव देखें :
📺https://t.co/ZFyEVlesOi
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/rGLf2uDXZw
बीजेपी इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, भारत के संविधान के निर्माता और खास तौर से दलितों के लिए एक प्रतीक बीआर अंबेडकर की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस बीच पार्टी कार्यकर्ता 11 अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की जयंती भी मनाएंगे.