LIVE : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आम बजट..
नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट (यूनियन बजट) संसद में पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण जारी है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के शुरू में कोरोना काल का जिक्र दिया और बताया कि किस तरह मुश्किल वक्त में सरकार ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता तक राहत पहुंचाने की कोशिश की। उस दौरान पांच मिनी बजट पेश किए गए। इससे अर्थव्यवस्था को गति देने का कोशिश की गई।
कोरोना महामारी के कारण इस बार देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल अलग है। कहा जा रहा है कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब अर्थव्यवस्था पर इतना अधिक दबाव है। लगभग हर सेक्टर को इस बजट से बड़ी उम्मीद है। किसानों और कृषि सेक्टर की अपनी मांग है तो नौकरीपेश भी PF, EPF, टैक्स और वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी बातें में राहत चाहता है। वहीं हर इंडस्ट्री की सेहत पर कोरोना ने हमला किया है और इस बार फायनेंशियल वैक्सीन की दरकार है। हालांकि वित्त मंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संकेत दे चुके हैं कि यह आम जनता के बजट हो सकता है। पीएम मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में कहा था कि 2020 में कोरोना महामारी के कारण कई मिनी बजट पेश हुए और इस बजट को भी उसी श्रेणी में गिना जाना चाहिए।