December 24, 2024

लोकसभा चुनाव : अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़ सकता है पद, जानिए वजह

Home-Minister-Amit-Shah

रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं। दोनों चरणों में वोटिंग परसेंटेज घटने के बाद बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। वहीं अमित शाह के बयान के बाद अब मंत्रियों की धड़कनें भी बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ के चार लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव हुआ है जिनमे सूबे के दो मंत्रियों के जिले और उनके खुद के गृह निर्वाचन क्षेत्र भी आते हैं, जहाँ पिछले लोकसभा चुनाव के अपेक्षा इस बार कम मतदान हुआ हैं। उसी तरह मध्यप्रदेश में 12 मंत्रियों के क्षेत्र में 8.5% कम वोटिंग हुई है। गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि जिस मंत्री के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई तो उसका मंत्री पद जाएगा। माना जा रहा हैं कि इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं रहेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि इन लोसभा क्षेत्रों में परिणाम भाजपा के अनुकूल नहीं रहा तो मंत्रियों पर पार्टी आलाकमान की गाज गिर सकती हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में काम मतदान वाली आधे से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में बीजेपी के पास है। इनमें दो मंत्रियों का भी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।
मंत्रियों के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पर एक नजर-
गृहमंत्री विजय शर्मा के विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में 70.20% मतदान
वन म्नत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में – 66.05 प्रतिशत

बता दें कि मध्य प्रदेश में सबसे कम मतदान वाली 10 में से 9 विधानसभा सीट बीजेपी के पास है। यहां 2023 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों से लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत काफी कम रहे हैं।
मंत्रियों के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पर एक नजर-
दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री वाली होशंगाबाद सीट पर 6.98% कम मतदान हुआ है।
डिप्टी सीएम राज शुक्ला के गृह लोकसभा क्षेत्र रीवा में 10.91% कम मतदान हुआ है।
इसी प्रकार प्रहलाद पटेल के क्षेत्र में 15.24 % कम वोटिंग हुई है।
राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में 10.42 % कम मतदान हुआ है।
नरेंद्र शिवाजी पटेल के क्षेत्र में 21.3 फीसदी कम वोटिंग हुई है।
रीवा विधानसभा में 13.5% कम मतदान हुए है।
मंत्री राधा सिंह के विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में 16.09 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के क्षेत्र जबेरा में 13.18 फीसदी कम मतदान हुआ है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version