Lok Sabha Election 2024 : चुनाव के करीब आते ही इन दो राज्यों में पलट गया खेल, सर्वे में BJP को बड़ा नुकसान!
नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में सभी दल जमकर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं. 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का फोकस इस बार हिंदी भाषित राज्यों के साथ-साथ दक्षिण भारत पर भी है. यही कारण है बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने दक्षिण भारत में प्रचार- प्रसार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार ( 15 अप्रैल) को एक बार फिर दक्षिण भारत के दौरे पर जा रहे हैं. वह केरल और तमिलनाडु में जनसभाएं करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया अलायंस बीजेपी को रोकने की कोशिश कर रही है. इस बीच चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को दोनों राज्यों में झटका लगा है. कुछ समय पहले BJP दोनों राज्यों में कमल खिलाती दिख रही थी. हालांकि, अब दोनों राज्यों में बीजेपा का खाता खुलता दिखाई नहीं दे रहा है.
केरल में किसको कितनी सीट?
एबीपी सी-वोटर सर्वे में केरल में बीजेपी का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. सूबे की सभी 20 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती दिख रही है. एनडीए को राज्य में एक भी सीट मिलने की उम्मीद नहीं हैं. वहीं, हाल ही में सामने आए टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में 20 सीटों वाले केरल में कांग्रेस को 8 से 10 सीट मिलने की उम्मीद थी. वहीं, बीजेपी को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई थी, जबकि IUML को 1 से 2, सीपीएम को 6 से 8 और अन्य के खाते में 1 से 2 सीट जाने की उम्मीद थी.
तमिलनाडु में भी इंडिया अलायंस आगे
एबीपी सी-वोटर सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में भी सीटों एनडीए को राज्य में एक भी सीट मिलने के आसार नहीं है, जबकि इंडिया गठबंधन सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. सर्वे में यहां एआईएडीएमके को भी कोई सीट मिलती नजर नहीं आ रही है.
इससे पहले क्या कह रहा था सर्वे
इससे पहले टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में 39 लोकसभा सीट वाले तमिलनाडु में बीजेपी को 2 से 6 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था. ईटीजी सर्वे में डीएमके को 21 से 22 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि कांग्रेस 5 से 7 सीटें जीतती दिखाई दे रही थी. AIDMK को इस सर्वे में 1 से 3 सीट मिलने की उम्मीद थी.