Lok Sabha Chunav : दो दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे PM मोदी, 3 सीटों पर होगी चुनावी सभाएं, यहां बिताएंगे रात
रायपुर। Lok Sabha Election: गृह मंत्री मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. वे मंगलवार को सक्ती और धमतरी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर आ रहे मोदी आज छत्तीसगढ़ में ही रात गुजारेंगे. 10 साल में यह पहली बार है कि पीएम मोदी रायपुर में रात बिताएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी आज और कल छत्तीसगढ़ में तीन सभा करेंगे. आज प्रधानमंत्री की पहली सभा जांजगीर लोकसभा में होगी. जांजगीर के सक्ती में लगभग 2:45 बजे सभा होगी. फिर शाम 5 बजे महासमुंद लोकसभा के धमतरी में प्रधानमंत्री की सभा होगी. प्रधानमंत्री मोदी देर शाम को राजधानी रायपुर लौटेंगे. रायपुर में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. कल सरगुजा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे.
मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है. आज दोपहर 2:05 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 2.40 बजे बाराद्वार सक्ति पहुंचेंगे. दोपहर 2.45 से 3:25 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:40 बजे बाराद्वार से रवाना होंगे. 4.50 बजे धमतरी पहुंचेंगे. शाम 5:00 से 5.40 बजे तक धमतरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी शाम 6:25 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6:45 बजे राजभवन पहुंचेंगे, जहां मोदी रात गुजारेंगे.
CM साय भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जांजगीर लोकसभा के सक्ती जिले के दौरे पर रहेंगे. सक्ती जिले बाराद्वार में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा में होंगे शामिल. शाम 5 बजे रायपुर लौटेंगे सीएम साय. बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
ट्रैफिक एडवाइजरी
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिहाज से कई रास्ते इस दिन बंद कर दिए गए हैं. विवेकानंद हवाई अड्डे आने जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे. 23 अप्रैल की शाम 06 से 08 बजे के बीच माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आने वाले रास्ते और 24 अप्रैल को सुबह 08 से 10 बजे के बीच इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाने वाला मार्ग समेत राम मंदिर से माना विमानतल तक वीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा.