Lok Sabha Chunav Update : बस्तर में 1 बजे तक 42.57% मतदान, बीजापुर में हुए ब्लास्ट में जवान घायल
रायपुर। Bastar Lok Sabha Chunav: देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल को हो रहा है. जिसमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटें शामिल हैं. छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. हॉट सीट बस्तर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जिन दो लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की, उनमें से एक बस्तर सीट भी थी. इस बार बीजेपी ने मिशन 11 यानी राज्य की सभी सीटें जीतने के लिए जोरदार प्रचार किया. 1 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर में 42.57 फीसदी वोटिंग हुई.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के लिए बस्तर सीट काफी अहम है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी छत्तीसगढ़ की दो सीटों यानी बस्तर और कांकेर पर हार गई थी. बस्तर में पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस पार्टी भी किसी भी कीमत पर बस्तर सीट जीतना चाहती है. इसलिए उन्होंने अपने मौजूदा सांसद का टिकट काट कर छह बार के विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है. वहीं. जहां बीजेपी ने नए चेहरे महेश कश्यप को मैदान में उतारा है. हालिया विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां की 8 सीटों में से बीजेपी ने 5 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी. मतलब यहां मुकाबला प्रतिस्पर्धा का है. इस वजह से बस्तर सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है.
2019 का रिजल्ट
बस्तर में 2019 के चुनाव में, कांग्रेस के दीपक बैज ने 402,527 वोट पाकर जीत हासिल की थी. दीपक ने भाजपा के बैदुराम कश्यप को मात दी थी. चुनाव में दीपक बैज ने 363,545 वोट हासिल किए थे. इस जीत के साथ कांग्रेस ने बीजेपी यह सीट छीन ली थी.