July 3, 2024

लोकसभा : राहुल गांधी ने कहा-आप हिंदू नहीं, बीच में खड़े हो गए मोदी, दिया जवाब

नईदिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के बीच जमकर हंगामा हुआ. उन्होंने एनडीए के सांसदों की ओर इशारा करते कहा कि आप हिंदू नहीं हैं. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सीट से उठकर इस बयान की निंदा की और कहा कि ये विषय बहुत गंभीर है. हिन्दू समाज को हिंसक समाज कहना ठीक नही हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है. हिन्दू हिंसा नहीं फैला सकता. वह डर और नफरत नहीं फैला सकता है.

राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि जो लोग गर्व से हिन्दू कहते हैं क्या वो हिंसक हैं. विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने हिन्दुओं को हिंसक कहा है. इसके बाद सदन में राहुल गांधी का भाषण और हंगामा जारी रहा. प्रधानमंत्री को दोबारा अपनी सीट से खड़ा होना पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे संविधान ने सिखाया है कि विपक्ष के नेता को गंभीरता से लेना चाहिए.

राहुल गांधी को स्पीकर ने टोका
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो मैंने अयोध्या पर बोला है, अनुराग ठाकुर अयोध्या की बात कर रहे थे, उस पर बात की है. राम भगवान की जन्मभूमि ने बीजेपी को मैसेज दिया है. अयोध्या में एयरपोर्ट बना और मीने छीनी गईं. मुआबजा नहीं दिया. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि नीतियों पर बोलिए. किसी पर व्यक्तिगत आक्षेप करना उचित नहीं है. अगर आपकी पार्टी इसे उचित मानती है तो मुझे कुछ नहीं कहना.

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि कुरान में लिखा है कि पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है. गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी. वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत. जीजस क्राइस्ट के चित्र में भी अभय मुद्रा है. जीजस ने कहा था कि कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल कर दो.

राहुल गांधी ने कहा, आप हिंदू हो ही नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया. इसका कारण है, हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version