January 7, 2025

मध्य प्रदेश उपचुनाव: CM भूपेश की रैलियों पर चुनाव आयोग का ब्रेक, अब सिर्फ ग्वालियर में पत्रकारवर्ता करेंगे

bhuppi

रायपुर।  मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है. यहां चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की चुनावी सभा को लेकर अनुमति नहीं दी है. आपको बता दें किमध्यप्रदेश में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की 3 सभाएं होनी थीं, लेकिन चुनाव आयोग ने सभा के लिए अनुमति नहीं दी. सीएम बघेल दतिया, मुरैना और ग्वालियर में सभाएं करने वाले थे. चुनाव आयोग की अनुमति नहीं मिलने के चलते सभा निरस्त कर दी गई है. हालांकि सीएम भूपेश आज शाम 4 बजे ग्वालियर में कॉन्फ्रेंस करेंगे.

मध्यप्रदेश उपचुनाव में मतदान के लिए सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी हैं. कांग्रेस बारी-बारी से अपने स्टार प्रचारकों को मध्यप्रदेश में बुला रही है. इसी कड़ी में भूपेश बघेल की सभाएं होनी थीं.

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते हाईकोर्ट ने ग्वालियर-चंबल अंचल में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सभाओं को लेकर रोक लगा दी है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को भी अपनी चुनावी सभाएं निरस्त करनी पड़ी थी. वहीं हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बीजेपी सुप्रीम कोर्ट जा रही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिहार चुनाव के प्रचार के लिए पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भूपेश बघेल का बिहार में यह दूसरा चुनाव प्रचार होगा. NDA पर हमला करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि इनलोगों के पास राज्य के लिए वैचारिक सोच और आर्थिक विजन तक नहीं है. इस वजह से NDA के लोग अलग-अलग रास्ते पर चल रहे है. LJP का NDA से अलग होना इसका सुबूत है.


आगामी 3 नवंबर को छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने वाला है, जिसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. मरवाही विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लगा दी गई. पुलिस इसे लेकर सख्त है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जारी है. सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही सीट पर कांग्रेस की जीत का भी दावा किया है
.

error: Content is protected !!