April 3, 2025

महा एग्जिट पोल : मेघालय में NPP आगे, त्रिपुरा-नागालैंड में BJP को बहुमत

WhatsApp Image 2023-02-27 at 18.12.14
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में इस महीने चुनाव के लिए मतदान किया गया है. इसमें 16 फरवरी को त्रिपुरा में मतदान किए गए थे. इसके बाद 27 फरवरी को अन्य दो राज्यों मेघायल और नागालैंड में मतदान किया गया है. इन तीनों राज्यों में मतदान किया जा चुका है. अब यहां के एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. इस दौरान हम कई अलग-अलग सर्वे की बात करेंगे और बताएंगे कि एग्जिट पोल के हिसाब से किस राज्य में किस पार्टी के सिर बंधेगा जीत का सहरा.

आजतक में दिखाए जा रहे एग्जिट पोल जिनका सोर्स एक्सिस माय इंडिया है, के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को 36 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां पर कुल 60 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर सरकार में बीजेपी वापसी कर रही है. वहीं लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं अन्य तिपरा मोथा पार्टी को 9 से 16 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है मनिक साहा पर ही लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा जताया है और संभव है कि वह अपनी सीएम की सीट बचाने में कामयाब रहें.

वहीं Zee Matrize के एग्जिट पोल में भी त्रिपुरा में बीजेपी की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है. बीजेपी को 29-36 सीटें मिलने का अनुमान है. इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी को बहुत मिलने की आसार दिखाई दे रहे हैं. वहीं लेफ्ट को 13-21 सीटों पर बढ़त मिल रही है. फिलहाल लेफ्ट पार्टी बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रही है.

हालांकि टाइम्स नाउ के ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल में बीजेपी को एक तरफा बहुत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. बीजेपी को 21-27 सीटों पर जीत मिलने का आसार दिखाए जा रहे हैं, वहीं लेफ्ट को 18 से 24 सीटें मिलने के आसार हैं. टाइ्म्स के एग्जिट पोल में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

नागालैंड में बीजेपी की सत्ता में वापसी!
वहीं जीन्यूज पर दिखाए जा रहे Zee Matrize के अनुसार नागालैंड में भी बीजेपी की सत्ता में वापसी करेगी. बीजेपी को यहां पर 35 से 43 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं कांग्रेस दहाई के आंकड़े से भी बाहर दिखाई दे रही है और अनुमान है कि 1 से 3 सीटों पर ही कांग्रेस को जीत मिलेगी. इसके अलावा अन्य दो पार्टियों में से एनपीपी को जीरो से एक सीट मिलने का और एनपीएफ को 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां पर एनडीपीपी और बीजेपी को 67% वोट संभव है.

मेघालय में एनपीपी सबसे आगे
Zee Matrize के सर्वे के अनुसार मेघालय में बीजेपी पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है. जबकि एनपीपी को यहां पर बढ़त मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के हिसाब से एनपीपी को 21 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 6 से 11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं टीएमसी को यहां पर दूसरे नंबर पर बढ़त मिल रही है. टीएमसी को 8 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. मेघालय में कांग्रेस आखिरी पायदान पर है यहां भी पार्टी को सिर्फ 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. मेघालय के चुनाव में अन्य उम्मीदवारों की साख बढ़ती नजर आ रही है. यहां पर 10 से 19 की सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को जाने का अंदेशा है. यह एक बड़ा नंबर है जो कि सत्ता के परिवर्तन में अहम किरदान निभा सकता है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version