April 16, 2025

सीएम ने भूपेश बघेल पर महादेव ऐप घोटाले में सुरक्षा राशि लेने का लगाया आरोप, कही ये बात

vishnu_dev_sai_BHUPESH-BAGHEL
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उन आरोपों को गलत और निराधार बताया है जिसमें बघेल ने भाजपा पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। सीएम साय ने कहा कि भूपेश बघेल पर कथित तौर पर महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में सुरक्षा राशि लेने का आरोप है।

भूपेश बघेल के इस बयान को भी सीएम साय ने निराधार बताया जिसमें बघेल ने कहा था कि भाजपा उनकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है और महादेव बेटिंग ऐप का मामला एक साजिश है। सीएम ने कहा कि मामले की जांच हुई है, चाहे वह कोयला घोटाला हो, कोयला घोटाले में उनके लोग शामिल थे और जेल में हैं। शराब घोटाले में उनके लोग जेल में हैं। महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में उन पर सुरक्षा राशि लेने का आरोप है। अगर यह सब झूठ है, तो उनके लोगों को जमानत क्यों नहीं मिल रही है? बघेल को यह नहीं कहना चाहिए कि उनके साथ कुछ अनुचित हो रहा है।

बघेल के षड्यंत्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साय ने कहा कि उनके शासनकाल में शराब की दुकानों पर दो काउंटर हुआ करते थे। एक काउंटर का हिसाब सरकार को जाता था, जबकि दूसरे काउंटर का हिसाब उनके मंत्रियों को जाता था। सीएम साय ने धर्म परिवर्तन के मामले पर कहा कि धर्म परिवर्तन राज्य के लिए ‘कलंक’ है। धर्म परिवर्तन छत्तीसगढ़ के लिए ‘कलंक’ की तरह है। मैं जिस क्षेत्र से आता हूं, जशपुर में बहुत से मिशनरी हैं। बहुत सारे धर्म परिवर्तन होते थे, क्योंकि वे लोगों की गरीबी का फायदा उठाते थे। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस पर रोक लगाई, लेकिन अब वे चंगाई सभा करने लगे हैं। उनका दावा है कि वे लोगों को बीमारी से मुक्ति दिलाएंगे।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजापुर पत्रकार हत्याकांड मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई भी की गई। सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार में पत्रकारों पर हमले हुए थे, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें सुरक्षा दी है। हमारी सरकार आने के बाद ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version