Mahadev App : सीएम बघेल बोले- रमन सरकार ने की थी फंसाने की कोशिश, अब केंद्र सरकार कर रही षड्यंत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म है। महादेव ऐप घोटाले में सीएम बघेल का नाम जुड़ने के बाद वार पलटवार का सिलसिला जारी है। सीएम बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि रमन सिंह ने पांच साल पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की थी, उसी दिन से प्रदेश में भाजपा के पतन की शुरुआत हो गई थी। सीएम बघेल ने आगे कहा कि अब ईडी के माध्यम से मेरे खिलाफ केंद्र सरकार षड्यंत्र कर रही है, उनके भी पतन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोग सीधे जरूर होते हैं, लेकिन न्यायप्रिय भी होते हैं।
दरअसल महादेव बेटिंग ऐप को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म है। जबसे केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अपनी जांच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम लिया है तबसे बीजेपी लगातार कांग्रेस और सीएम पर हमलावर है। अब इसी मामले को लेकर सीएम बघेल ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पांच साल पहले उन्हें फंसाने की कोशिश की थी।
पीएम मोदी ने सीएम बघेल पर बोला था हमला
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा। छत्तीसगढ़ के सीएम बताएं उनका घोटाले से क्या संबंध है। पूरा छत्तीसगढ़ एक ही बात बोल रहा है, ’30 टक्का, आपका काम पक्का’ पैसा जुआ खेलने वालों का है। पीएम मोदी ने सीएम बघेल पर हमल बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार ने महादेव एप के जरिए गरीबों को लूटा है। सब को पता है इस ऐप के तार कहां तक जुड़े हैं। यहां के मुख्यमंत्री बौखला गए हैं।