December 26, 2024

महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव; 23 नवंबर को नतीजे….

EC-ASD

Election Commission of India Press Meet Live Updates in Hindi: चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.

महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, इसको लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कांप्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

इसके साथ ही 13 और 20 नवंबर को वोटिंग तो वहीं इस राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ ही आएंगे।

महाराष्ट्र-झारखंड में मतदाताओं की संख्या
महाराष्ट्र में कुल वोटर्स की संख्या 9.36 करोड़ है, इनमें 4.97 करोड़ पुरुष, 4.66 करोड़ महिला, 1.85 करोड़ युवा और 20.93 लाख नए वोटर हैं। वहीं झारखंड में 2.6 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष, 1.39 करोड़ महिला, 66.84 लाख युवक और 11.84 लाख नए वोटर शामिल हैं।

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में मतदान होगा. चुनाव आयुक्त के अनुसार 13 और 20 नवंबर को वोटिंग तो वहीं इस राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ ही आएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को नतीजे
इलेक्शन कमीशन की पीसी के अनुसार महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी तो वहीं यहां के नतीजे भी 23 नवंबर को ही आएंगे। राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई है।

इन प्रदेशों के उपचुनावों की तारीख का एलान
मध्यप्रदेश की बुदनी-विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग

रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग

नादेण महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग

केरल में वायनाड में 23 नवंबर को वोटिंग

यूपी में मिलकीपुर को छोड़कर बाकी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग

वायनाड में 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव, 23 नवंबर को वोटिंग ।

error: Content is protected !!