December 23, 2024

महिला समृद्धि सम्मेलन : CM बघेल ने की छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना की घोषणा

image-2023-09-21

रायपुर। कांग्रेस की ओर से भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ महतारी सांस्कृतिक संवर्धन योजना की घोषणा की. इसके अलावा सीएम बघेल ने कहा, इस माह के आखिर में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त का अंतरण किया जाएगा. भूमिहीन किसान योजना के तहत राशि का अंतरण किया जाएगा.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कहा कि भिलाई की पहचान स्टील प्लांट से है, इसे नेहरू जी ने बसाया था. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में महिलाएं सबसे आगे हैं. चाहे घर का काम हो या ऑफिस का, सभी जगह महिलाएं आगे आकर काम कर रही हैं. सीएम ने कहा, महिलाओं को हरेली, तीजा, के अवकाश दिया जा रहा है. गणेश चतुर्थी, विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश देने का काम किया. हमारे बोली भाषा का सम्मान देने का काम किया.

सीएम बघेल ने कहा, शुरू से ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को हमेशा बराबरी का स्थान मिला है. महिलाएं नौकरी और घर काम भी कर रही हैं. छत्तीसगढ़ में परिवार और समाज में महिलाओं का स्थान ऊंचा रहा है. लैंगिक अनुपात में भी छत्तीसगढ़ आगे है. महिलाएं बच्चों की देख-रेख से लेकर पढ़ाई-लिखाई तक, घर में काम के साथ नौकरी भी करती हैं. सबके लिए खाना बनाकर जातीं है और काम से लौटकर फिर सभी के भोजन का ध्यान रखती हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पुरुष और महिलाओं के सहकार से हमारे यहां काम होता है. शुरू से ही छत्तीसगढ़ में महिलाओं को बराबरी का स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ सरकार ने आर्थिक रूप से किसानों को मजबूत करने का काम किया. अभी प्रियंका जी ने स्टाल में देखा कि किस तरह से काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है. बीपीओ खोले हैं. गारमेंट फैक्ट्री खोले हैं. कैसे आर्थिक संपन्नता आए, इस बात का प्रयास हम करते हैं. राशन कार्ड हमने दिया. हाफ बिजली बिल आया. इसका लाभ पहले भिलाई में नहीं मिल रहा था, अब यहां भी मिल रहा है.

सीएम बघेल ने कहा, हमारे समाज में महिलाओं का बड़ा स्थान है. लैंगिक अनुपात सबसे बढ़िया हमारे छत्तीसगढ़ में है. रोजगार, धंधा, नौकरी चाकरी सब में महिलाएं आगे हैं. निषाद महिलाएं मछली का व्यवसाय कर रही हैं. पटेलीन मरारीन महिलाएं सब्जी का व्यवसाय करते हैं. 18000 से अधिक महिला स्वसहायता समूह काम कर रही हैं. दंतेवाड़ा बीजापुर में कपड़ा के फैक्ट्री डेनेक्स फैक्ट्री खुला है. सरकार नमक शक्कर चावल, मिल रहा है.

उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने किसानों को मजबूत करने का काम किया. केंद्र सरकार, जीएसटी, नोटबंदी, महंगाई के माध्यम से लूटने का काम किया. इस महंगाई में महिलाओं को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. कांग्रेस सरकार ने उन्हें सशक्त बनाने का काम किया है. मंत्रिमंडल में बैठकर हमने आप सभी के लिए रोजगार और विकास योजनाएं बनाई. प्रदेश में 265 करोड़ रुपए की गोबर खरीदी हुई, लेकिन भाजपा इसमें 1300 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा रही है. 5 साल में हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5000 रुपये मानदेय देने का काम किया. स्व सहायता समूह के कर्जा माफ करने का काम किया. पहले समूह को 2 लाख कर्जा मिलता था. आज 6 लाख तक कर्जा दिया जा रहा है. 2560 करोड़ 73 लाख रुपये का कर्जा दिया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version