Feed Back Unit मामले में मनीष सिसोदिया की बढ़ती मुश्किलें, CBI ने दर्ज किया केस
दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ फीडबैक यूनिट (Feed Back Unit) मामले में केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, सिसोदिया पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 में एक फीडबैक यूनिट तैयार की गई थी. इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी कराई गई थी. उन पर आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने खुफिया जानकारी जुटाने से जुड़े मामले में सीबीआई को पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी. एलजी के प्रधान सचिव को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 17 के तहत केस चलाने की परमिशन दी जाती है.
CBI registers fresh corruption case against former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia and others over alleged irregularities in Delhi government's 'Feedback Unit' pic.twitter.com/tew89t7sei
— ANI (@ANI) March 16, 2023
26 फरवरी को CBI ने सिसोदिया को किया था अरेस्ट
हालांकि, अब तक सीबीआई ने पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली में कथित तौर पर शराब पॉलिसी घोटाले में केस दर्ज किया गया था. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने भी इससे पहले मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी.जिसके बाद ईडी ने उन्हें बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था.
सिसोदिया पर कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के गंभीर आरोप
बता दें कि, शराब पॉलिसी मामले में गड़बड़ी के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगा था. जिसके चलते सीबीआई ने बीते साल मनीष सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. गौरतलब है कि, सीबीआई ने दिल्ली सरकार की शराब पॉलिसी में घोटाले के मामले पर मनीष सिसोदिया को बीते 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं.