April 11, 2025

कौन हैं बुटलूराम माथरा जिनकी PM मोदी ने की तारीफ, चार दशकों से कर रहे हैं ऐसा काम की पीएम भी हुए मुरीद

balturam
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की। ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बुटलूराम माथरा का जिक्र किया। बुटलूराम माथरा लोक कला को बचाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए वर्षों से से काम कर रहे हैं। पीएम मोदी के द्वारा जिक्र किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उसे संजोने वाले इस गुमनाम नायक को लोग सलाम करने लगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में बुटलूराम जी की कहानी साझा करते हुए बताया कि वे पिछले चार दशकों से अबूझमाड़िया जनजाति की अनूठी लोक कला को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। “बुटलूराम जी ने लोक कला की उन धरोहरों को सहेज कर रखा है, जिनमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति की गूंज है। उनकी लगन और निष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।‘‘ प्रधानमंत्री की यह सराहना, उस समर्पण की गवाही थी, जो बुटलूराम जी ने अपनी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए दी है, जिससे न केवल छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हुआ है, बल्कि पूरी दुनिया के सामने उसकी विशिष्टता भी उभरी है।

सीएम ने किया जिक्र
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोक कला के संरक्षण और संवर्धन में जुटे नारायणपुर के बुटलूराम माथरा की सराहना किए जाने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री जी ने लोक कला के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे कलाकारों की प्रशंसा की है।

सीएम ने कहा- बुटलूराम माथरा जी ने लोक कला को संरक्षित करने की दिशा में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा काम भी किया है। नारायणपुर में आदिवासी संस्कृति अपने सबसे मूल रूप में है। हमारी सरकार माथरा जी के प्रयासों को बढ़ावा देगी।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version