December 23, 2024

मरवाही उपचुनाव : अमित ने कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम को ट्वीट किया – वोटरों को धमकी मत दीजिये…

amit-bhaiya

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ का मरवाही उपचुनाव जोगी परिवार के चुनाव मैदान से बाहर होने के बाद भी रोचक होगा, इसके संकेत आज मिलने लगे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को एक पत्र लिखकर आपत्ति जताई है जिसमें कथित रूप से वे मरवाही के मतदाताओं को वोट देने के लिये धमका रहे हैं।

अमित जोगी ने मोहन मरकाम को लिखा है कि आप मरवाही की चुनावी सभाओं में कह रहे हैं कि हमें वोट नहीं मिला तो किसका नुकसान है, हमारे तो 69 विधायक हैं। हमारा कुछ नहीं होगा, नुकसान आप लोगों का होगा। आपके सरल व्यवहार के मेरे सहित सभी प्रशंसक हैं किन्तु मरवाही की नुक्कड़ सभाओं में आपके द्वारा जो कहा जा रहा है वह बेहद आपत्तिजनक हैं। 

मरवाही में हमें चुनाव लडऩे बस से रोक पाये हैं, मरवाही को मेरी आत्मा व परिवार के दिल से नहीं निकाल सकते। मरवाही को धमकी मत दीजिये। जब तक जोगी परिवार का एक भी सदस्य जिंदा है कोई मरवाही का अहित नहीं कर सकता।

error: Content is protected !!
Exit mobile version