April 20, 2024

मरवाही : जोगी की सीट पर दावेदारी के लिए सुबह से मतदान, CM बघेल ने कहा-षड्यंत्रकारियों से आजाद होने का समय

मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं करोना संक्रमण को देखते हुए संदिग्ध, होम आइसोलेटेड मरीजों को एक घंटे के लिए शाम 5 से 6 बजे के बीच अलग से समय दिया जाएगा। साथ ही हर बूथ पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है।  

मतदान अपडेट

– पेंड्रा के मतदान केंद्र नंबर 143 पर ईवीएम खराब। मतदान रुका।

– बचरवार पोलिंग बूथ पर ईवीएम बदली गई। मतदान शुरू हो गया।

– बचरवार पोलिंग बूथ पर अभी तक नहीं मतदान नहीं शुरू हो सका है। बूथ नंबर 126 पर ईवीएम खराब होने से लगी लोगों की लंबी लाइन।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर फिर बिना नाम लिए भाजपा और जोगी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है। घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिए। गढबो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़।  

error: Content is protected !!