नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम की बैठक, अमित शाह ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ….

दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में नक्सल मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक ली. इस बैठक में अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है. शाह ने कहा है कि नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी तारीफ की है.
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सीएम को दी बधाई: अमित शाह ने कहा कि ”जब मैं छत्तीसगढ़ दौरे पर गया था तो छत्तीसगढ़ और उससे सटे 6 जिलों को लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ मीटिंग की थी. उस दौरान नक्सल मोर्चे पर हमनें रणनीति बनाई थी. आज मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, डीजीपी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं.”
742 नक्सलियों ने डाले हथियार: अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनवरी से अबतक 194 नक्सली सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं. 801 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. 742 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
अमित शाह ने की अपील: अमित शाह ने कहा कि देश भर में नक्सलवाद से जुड़े युवाओं को आज के इस सम्मेलन के माध्यम से अपील करना चाहता हूं, चाहे नार्थ ईस्ट हो, चाहे कश्मीर हो, चाहे वामपंथी उग्रवादी क्षेत्र हो, सभी जगह 13 हजार से ज्यादा लोगों ने हथियार छोड़े हैं और मेन स्ट्रीम में शामिल हुए हैं.
मुख्यधारा में लौटने की अपील: अमित शाह ने कहा कि आज भी जो युवा हथियार लेकर नक्सलवाद की प्रवृत्ति में लिप्त हैं, मेरा उनसे आग्रह है कि हथियार छोड़िए, मेन स्ट्रीम में आए. सभी राज्यों ने पुर्नवास की अच्छी योजनाएं बनाई हैं, इसका फायदा उठाइये और देश के विकास में अपना योगदान दीजिए.
कई गांवों में पहली बार हुई वोटिंग: दिल्ली में हुई अहम बैठक में अमित शाह ने यह भी कहा है कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है. हमारी सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का नया अभियान चलाया है. छत्तीसगढ़ में गांव गांव तक विकास पहुंचा है. छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव में कई गांव में पहली बार वोटिंग हुई.
