April 1, 2025

विधायक छाबड़ा ने लगाया दिव्यांगों को घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का आरोप

aashish-chha
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा।  दिव्यांगों को घटिया ट्राईसाइकिल बांटने का मामला गुरुवार को विधानसभा में गुंजा. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने घटिया क्वॉलिटी के समाग्री वितरण की बात उठाई थी. जिसके बाद महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जांच कराने का आश्वासन दिए हैं. विधायक ने 20 लाख की घटिया ट्रायसिकल वितरण करने का मामला उठाया था. 


ट्राईसाइकिल बांटने की जानकारी के सवाल में जवाब मिलने से नाराज बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने यह मामला उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बेमेतरा में समाज कल्याण विभाग एक ही फर्म से बिना निविदा बुलाए 20 लाख की ट्राइसाइकिल खरीदकर दिव्यांगों को वितरित किया है. छाबड़ा ने कहा कि वेल्डिंग हुई ट्राईसाइकिल दिव्यांगों को बांटी गई है. उनके पास पूरे प्रमाण हैं, उन्होंने इसकी जांच की मांग अपनी उपस्थिति में कराने की मांग की है.

विधायक के जवाब में महिला बाल विकास मंत्री ने बताया कि समाज कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2020-21 में नवंबर तक दिव्यांगों के लिए ट्राइसाइिकल, श्रवण यंत्र और बैशाखी की खरीदी की गई थी. सामग्री पर 12 महीने की वारंटी दी गई है. फर्म को श्रवण यंत्र के लिए 30 हजार और बैशाखी के लिए 25 हजार का भुगतान किया गया है.


जिसका सत्यापन और मूल्यांकन जिला अधिकारी ने किया है.कोरोना और 144 के कारण निविदा नहीं बुलाई गई थी. सामग्री वितरण के बाद गुणवत्ता की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. इस पूरे मामले में जोर देने पर महिला बाल विकास मंत्री ने परीक्षण कराने का भरोसा दिलाया है. वहीं जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version