November 24, 2024

मोदी भाईजान, लव-कुश यात्रा… दक्षिण से महाराष्ट्र तक ‘भगवा’ जोश, मिशन 24 में ऐसे जुटी BJP

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी का जोश सबसे ज्यादा हाई है। विरोधियों के हमलों के बीच बीजेपी ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक, देश की जनता को रिझाने का रोडमैप तैयार कर लिया है। बीजेपी साफ कर चुकी है कि यह लोकसभा चुनाव भी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा है। बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है।

उधर पीएम नरेंद्र मोदी भी पार्टी में नई ऊर्जा फूंकने का काम कर रहे हैं। ‘धन्यवाद मोदी भाईजान’ और ‘लव-कुश यात्रा’ के बीच पीएम मोदी दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत करने के काम में जुट गए हैं। उसी कड़ी में पीएम मोदी ने नए साल के दूसरे दिन मंगलवार को दो दिवसीय दक्षिण दौरे पर तिरुचिरापल्ली पहुंचे। दौरे के तहत पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके साथ उन्होंने तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। मोदी की इस यात्रा को चुनाव अभियान की शुरुआत के रूप में माना जा रहा है, जहां वह बमुश्किल पैर जमा पा रही है। यह यात्रा राज्य बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई की पदयात्रा के बीच भी हो रही है। बीजेपी अब तक राज्य में अन्नाद्रमुक के साथ चुनाव लड़ती थी, जो NDA से बाहर हो गई है। हालांकि, दोनों पार्टियों के पास अभी भी एक-दूसरे के लिए रास्ते खुले हैं।

यूपी में बीजेपी का ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ सम्मेलन
बीजेपी ने इस बार मुस्लिम वोटरों में बड़ी सेंधमारी करने का रोड मैप तैयार किया है। इसी कड़ी में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ सम्मेलन शुरू किया है। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं शामिल होंगी। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को बड़ी संख्या में मोदी की योजना का लाभ मिला है। जिसके कारण वह पार्टी से जुड़ रही हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रिया मोदी भाईजान नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बीजेपी हर लोकसभा क्षेत्र में कम से कम एक हजार मुस्लिम महिलाओं को जोड़ेगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रिया मोदी भाईजान के जरिए सभी लाभार्थियों को पीएम मोदी के काम से जोड़ा जाएगा। करीब ढाई करोड़ से ज्यादा यूपी में मुस्लिम ही लाभार्थी हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में मुफ्त राशन से लेकर शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल तमाम योजना से जोड़ा गया है।

बिहार बीजेपी की लव कुश यात्रा शुरू
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से लव-कुश समाज द्वारा लव कुश रथ यात्रा शुरू हुई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भगवा झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। ‘सबके सिया, सबके राम’ स्लोगन के साथ निकला लव-कुश रथ यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में सम्पन्न होगी। रथ यात्रा रवाना को लेकर प्रदेश कार्यालय में किन्नर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे और गीत गाकर शुभकामनाएं दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लव कुश रथ यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के सनातनी 500 वर्षों से उस दिन का इंतजार कर रहे थे, जब उनके भगवान श्री राम भव्य राम मंदिर में पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर 22 जनवरी को स्थापित होने वाला है।

नड्डा ने महाराष्ट्र में फूंका बिगुल
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को महाराष्ट्र में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत की। यह अभियान बीजेपी की लोकसभा प्रवास योजना का एक हिस्सा है, जिसमें उसने देश भर में 160 निर्वाचन क्षेत्रों को चुना है जहां वह 2019 के लोकसभा चुनावों में हार गई थी। महाराष्ट्र में पार्टी 48 लोकसभा सीटों में से 18 पर कमजोर दिख रही है।

बंगाल पर शाह का फोकस
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में पर फोकस किया है। उन्होंने 2024 में बंगाल की 35 लोकसभा सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल मिशन के लिए 15 सदस्यीय कोर चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया। समिति में बंगाल के लिए चार केंद्रीय पर्यवेक्षक हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राज्य से चार कनिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों को बाहर रखा गया है।

error: Content is protected !!