December 23, 2024

भारत में कोरोना के सर्वाधिक दैनिक केस, लेकिन ‘सब चंगा सी’: राहुल गांधी

Rahul-Gandhi-Take

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को फिर ट्वीट कर कोरोना के बढ़ते मामले और अर्थव्यवस्था में गिरावट के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया कि कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया. राहुल गांधी ने चार बिंदुओं के जरिए कोरोना महामारी के प्रभाव को बताया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की ‘सुनियोजित लड़ाई’ ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया: GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी, 12 करोड़ नौकरियां खोईं, 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त कर्ज और विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस व मौतें, लेकिन भारत सरकार व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी’.’ 

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वह अर्थव्यवस्था और कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version