April 16, 2024

दुर्ग में मोतीलाल वोरा का होगा अंतिम संस्कार, CM बघेल ने शिवनाथ नदी मुक्तिधाम का लिया जायजा

दुर्ग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. मंगलवार को दुर्ग में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग पहुंचे. सीएम ने शिवनाथ नदी तट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार स्थल की व्यवस्था का मौका मुआयना किया. इसके अलावा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  

मुख्यमंत्री बघेल के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर शोक प्रकट किया. सीएम ने इसे अपूर्णीय क्षति बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राजनैतिक और सार्वजनिक जीवन में उनका कोई शत्रु नहीं था. वे अजात शत्रु थे. उन्होंने कहा कि वोरा सहज, सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. उच्च पदों पर आसीन रहने की बाद भी उनकी जीवनशैली में सादगी थी. 

मोतीलाल वोरा 5 बार दुर्ग के विधायक रहे. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा-राज्यसभा के सदस्य. इसके अलावा लंबे समय से अखिल भारतीय कांग्रेस कोषाध्यक्ष के रूप में काम किए. उन्होंने दुर्ग और छत्तीसगढ़ को विशेष पहचान दिलाई. वे किसी भी परस्थिति में विचलित नहीं होते थे. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रीमंडल के सभी सदस्य शामिल होंगे. 

error: Content is protected !!