January 8, 2025

MP : रक्षाबंधन-सावन उत्सव का आगाज, 17 दिनों तक राखी बंधवाकर CM मोहन देंगे बहनों को उपहार

MP-RAKSHABANDHAN

सतना। CM डॉ.मोहन यादव रक्षाबंधन से पहले अलग-अलग जिलों में बहनों के साथ ये पर्व मनाने वाले हैं. इसका आगाज 1 अगस्त को सतना जिले से हो गया है. गुरुवार को सतना जिले के चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार और रक्षाबंधन-सावन उत्सव का आगाज हुआ. यहां लाडली बहनों ने CM मोहन को राखी भेंट की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बहनों को उपहार दिए. ये उत्सव 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान CM चयनित 11 जिलों में बहनों के साथ पर्व मनाएंगे.

रक्षाबंधन-सावन उत्सव का आगाज
सतना जिले के चित्रकूट में गुरुवार को रक्षाबंधन-सावन उत्सव का आगाज हुआ. इस दौरान लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी भेंट की. CM ने बहनों को उपहार दिया. इस मौके पर CM मोहन यादव ने बहनों के लिए गाना गाया. साथ ही कहा- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी इतनी सारी बहनें हैं.

17 अगस्त तक मनाया जाएगा आयोजन
ये आयोजन 17 अगस्त तक अलग-अलग 11 जिलों में मनाया जाएगा. इनमें सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिंडोरी का नाम शामिल है.

लाडली बहनों से करेंगे मुलाकात
रक्षाबंधन-सावन उत्सव कार्यक्रम के तहत CM मोहन यादव लाडली बहनों से राखी बंधवाएंगे और उनसे चर्चा करेंगे. साथ ही महिलाओं को आभार पत्र और उपहार संदेश देंगे.

3 अगस्त को दमोह में राखी बंधवाएंगे CM मोहन
CM मोहन यादव 3 अगस्त को दमोह में राखी बंधवाएंगे. इस मौके पर वे प्रदेश के बहनों को सौगात भी देंगे. जबेरा में होने वाले इस आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसे लेकर उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

error: Content is protected !!