March 29, 2025

सांसद सुनील सोनी की तबियत बिगड़ी, निजी अस्पताल में किये गए भर्ती

bjp_mp_sunil soni

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर से बीजेपी सांसद सुनील सोनी की गुरूवार को तबियत अचानक खराब हो गई। सांसद के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़ उन्हें एपेंडिक्स का दर्द उठा, उसके बाद रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ शुक्रवार को उनका आपरेशन किया जाएगा।

बताया गया कि सांसद सोनी आज दिल्ली जाने की तैयारी कर ही रहे थे। इसी बीच अचानक उन्हें पेट दर्द हुआ। फिर उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका कल एपेंडिक्स का आपरेशन होगा। पार्टी नेता ने चिकित्सकों से उनका हाल चाल जाना है। 

error: Content is protected !!