हाथ के साथ नंद कुमार साय? कांग्रेस प्रवेश की अटकलें, बड़े नेताओं का राजधानी बुलावा, CM बघेल बोले – साय ने आदिवासियों के मन की बात कह दी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा की राजनीती में भूचाल आया हुआ हैं। एक तरफ दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय के बीजेपी से इस्तीफे से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हतप्रभ हैं तो वहीँ दूसरी तरफ साय के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में होने की चर्चा भी है। जानकारी के अनुसार कल सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के बड़े नेता एकत्रित होंगे। इसमें दिल्ली से भी कुछ नेता रायपुर पहुँच सकते हैं। ऐसे में मामला नंदकुमार साय से जोड़कर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सुबह कांग्रेस भवन पहुंचेंगे।
वहीं सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा, आज श्री नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के “मन की बात” भी कह दी है. भाजपा आदिवासी विरोधी है.
आज श्री नंद कुमार साय जी ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के “मन की बात” भी कह दी है. #आदिवासी_विरोधी_भाजपा pic.twitter.com/2UKsrsPV6s
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2023
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नंद कुमार साय को कांग्रेस पार्टी में आने का न्योता दिया है. उन्होंने कहा उनकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है.