April 3, 2025

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक के दामाद से NCB की पूछताछ, ड्रग पैडलर को दिए थे 20 हजार रुपए

karan_161
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मालिक के दामाद समीर खान बुधवार सुबह पूछताछ के लिए मुंबई स्थित NCB ऑफिस पहुंचे। 200 किलो ड्रग्स बरामदगी मामले में NCB को ब्रिटिश ड्रग पैडलार करण सजनानी से कॉन्टैक्ट की जानकारी मिली थी। इसकी जांच में 20 हजार रुपए का लेन-देन भी सामने आया था। समीर खान ने यह पैसे ऑनलाइन एप के जरिए ट्रांसफर किए थे। NCB आज इसी को लेकर पूछताछ करने वाली है कि एक ड्रग डीलर को पैसे क्यों दिए गए। समीर खान की शादी नवाब मलिक की बेटी नीलोफर के साथ हुई है।

शनिवार को अरेस्ट हुआ था करण सजनानी
NCB ने शनिवार को ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी को मुंबई में आयातित गांजे की कथित रूप से आपूर्ति करने को लेकर गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर राहिला फर्नीचरवाला को गिरफ्तार किया गया। राहिला अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग जांच में संदिग्ध है। NCB के मुताबिक, सजनानी अमेरिका से नशीले पदार्थ मंगवाता था, उसमें स्थानीय गांजा मिलाकर उसे हर्बल प्रोडक्ट बताकर बेचता था। NCB ने कहा कि फर्नीचरवाला सजनानी के फाइनेंस का कामकाज देख रही थी और सारे भुगतान उसके डेबिड/क्रेडिट कार्ड और खाते से किए जाते थे।

मंगलवार को मुच्छड़ पानवाला हुआ था अरेस्ट
मंगलवार को NCB ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया था। NCB ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी। रामकुमार, जयशंकर का छोटा भाई है। रामकुमार और जयशंकर तिवारी दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं। इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं।

भाजपा ने साधा निशाना
नवाब मालिक के दामाद को समन किए जाने पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने उन पर निशाना साधा। सोशल मीडिया में किरीट ने लिखा है, ‘अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में एनसीपी मंत्री के दामाद, ड्रग स्कैम में शामिल है।’ अगले ट्वीट में सोमैया ने लिखा, नवाब मालिक जवाब दो!!

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version